
Samsung: गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 20 अक्टूबर को, खत्म होगा Galaxy S21 FE का इंतजार?
Zee News
Samsung: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट पार्ट 2 के लिए नया निमंत्रण कहता है कि यह तकनीक के माध्यम से लोगों के लिए नए अनुभव खोलेगा.
सेन फ्रांसिस्को: सैमसंग (Samsung) आगामी 20 अक्टूबर को एक दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) का आयोजन करेगा. इस संबंध में कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया कि इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर सुबह 7 बजे लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
लोगों को मिलेगा नया अनुभव सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट पार्ट 2 (Samsung Galaxy Unpacked Event) के लिए नया निमंत्रण कहता है कि यह तकनीक के माध्यम से लोगों के लिए नए अनुभव खोलेगा. लीक्स का अनुमान है कि स्मार्टफोन निर्माता इवेंट में गैलेक्सी एस21 एफई (Galaxy S21 FE) को या संभवत: नए मिड-रेंज डिवाइस लॉन्च को कर सकते हैं.
More Related News