![Samsung के इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा Discount, Amazon ने की Offers की बारिश, ऐसे खरीदें सस्ते में](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/29/933944-58.jpg)
Samsung के इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा Discount, Amazon ने की Offers की बारिश, ऐसे खरीदें सस्ते में
Zee News
Amazon Great Indian Festival Sale: Amazon ऑफर्स की बारिश करने जा रहा है. सेल में सैमसंग के महंगे फोन भी सस्ते में मिलेंगे. अगर आप खरीदना चाह रहे हैं और बजट कम है, तो इस सेल में सैमसंग के फोन सस्ते में मिल जाएंगे.
नई दिल्ली. Amazon Great Indian Festival Sale 3 अक्टूबर को शुरू होने जा रही है. इस सेल में स्मार्टफोन बेहद सस्ते दामों में मिलेंगे. इस सेल में Samsung अपने महंगे फोन भी सस्ते में बेचेगी. अगर आप सैमसंग का महंगा फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट नहीं है, तो आप इस सेल में खरीद सकेंगे. Samsung ने सेल में जाने वाली फ्लैगशिप डील्स का खुलासा कर दिया है. Live पेज के अनुसार Samsung Note 20 और Note 20 Ultra 5G पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में....
Amazon Sale में Samsung Note 20 के 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,399 रुपये की छूट में खरीदा जा सकता है. छूट के बाद फोन की कीमत 85,999 रुपये से घटकर 55,600 रुपये हो गई है. सेल में स्पेशल ऑफर में आप इस फोन को 44,999 रुपये में खरीद सकेंगे. Samsung की वेबसाइट पर इस फोन की कीमत छूट के साथ 59,999 रुपये है.