
Samsung के इस फोन के सामने 'फ्लॉप' साबित हुआ iPhone 13 Pro Max, जमीन पर फेंका तो हुई ऐसी हालत - देखें Video
Zee News
Social Media पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, एक यूट्यूबर ने iPhone 13 Pro Max का ड्रॉप टेस्ट किया. साथ में उन्होंने Galaxy S21 Ultra को भी शामिल किया. आइए देखते हैं क्या हुआ...
नई दिल्ली. iPhone 13 Series लॉन्च हो चुकी है और मार्केट में पहंच चुकी है. लॉन्च होने के बाद से ही इस फोन के साथ कई एक्सपेरीमेंट किए जा रहे हैं. आईफोन को सबसे मजबूत फोन माना जाता है. यूट्यूबर ने iPhone 13 Pro Max की मजबूती चेक की. उन्होंने Galaxy S21 Ultra के साथ ड्रॉप टेस्ट किया. वो देखना चाह रहे थे कि दोनों में से सबसे मजबूत फोन कौन सा है. वीडियो के अंत में हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई...
PhoneBuff नाम के यूट्यूब पेज ने दोनों फोन के साथ ड्रॉप टेस्ट किया. दोनों को सबसे पहले पीछे से जमीन पर छोड़ा गया. नीचे उन्होंने पत्थर रखा था. पहली बार में ही iPhone 13 Pro Max का पिछला हिस्सा क्रैक हो गया. क्रैक तो Galaxy S21 Ultra में भी आया, लेकिन ज्यादा नुकसान आईफोन को हुआ, उसका कैमरा मॉड्यूल भी भी क्रैक्स आ गए थे. वहीं सैमसंग का कैमरा मॉड्यूल ठीक था.