
Samsung के इस धांसू Smartphone में लगे होंगे हीरे और बेशकीमती पत्थर, कीमत जान आप भी कहेंगे- इतने में तो नया घर आ जाए
Zee News
11 अगस्त को Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 लॉन्च हो रहा है. उससे पहले ही लग्जरी कंपनी कैवियर ने इसका अल्ट्रा प्रीमियर वेरिएंट पेश कर दिया है. कैवियर ने फोन में हीरे और बेशकीमती पत्थरों का इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और खास बातें...
Samsung 11 अगस्त को Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च कर देगा. इस फोन की चर्चा हर जगह हो रही है. सैमसंग पहली बार इस तरह का फोन पहली बार लॉन्च कर रहा है. सैमसंग की टक्कर हमेशा से ही एप्पल के आईफोन से होती रही है. नए डिजाइन का फोन लॉन्च कर सैमसंग आईफोन से आगे निकलने को तैयार है. आईफोन भी फोल्डेबल फोन को मार्केट में लाने की प्लानिंग में है, लेकिन सैमसंग इससे आगे निकल गया है. स्मार्टफोन लवर्स को भी सैमसंग की इस सीरीज को बेसबरी से इंतजार है. इस फोन का प्रीमियम वेरिएंट भी आ रहा है. कैवियर इस फोन को मोडिफाई कर नए तरह से पेश करेगा और उसकी कीमत भी लाखों में होगी. यानी कीमत इतनी होगी कि आप उतने में नया घर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में... लग्जरी ब्रैंड कैवियर Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 का अल्ट्रा-प्रीमियम वेरियंट लाएगा, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये तक होगी. सैमसंग जैसे ही 11 अगस्त को दोनों फोन लॉन्च करगा. उसके बाद ही कैवियर के ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन बिकने शुरू हो जाएंगे.More Related News