
Samsung के अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 3 5G और Galaxy Z Flip 3 5G की आज से शुरू होगी बुकिंग, ये है प्राइस
ABP News
Samsung ने हाल ही में दो जबरदस्त फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold 3 5G और Samsung Galaxy Z Flip 3 5G लॉन्च किए जिन्हें आप आज से बुक कर सकते हैं.
साउथ कोरियन ब्रांड Samsung के अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 3 5G और Samsung Galaxy Z Flip 3 5G की भारत में प्री-बुकिंग आज से शुरू होने जा रही है. इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू की जाएगी. इन स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर आज से 9 सितंबर तक बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. इतनी है कीमतSamsung Galaxy Z Fold 3 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है. जिसके 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है, जबकि इसके और 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 1,57,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Samsung Galaxy Z Flip 3 5G स्मार्टफोन के 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है, जबकि 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 88,999 रुपये में घर ला सकते हैं.More Related News