Samsung और Xiaomi को पीछे छोड़ इस कंपनी के 5G स्मार्टफोन लोगों को आ रहे बेहद पसंद, हुई बंपर सेल
ABP News
iQOO 7 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है, वहीं iQOO 7 Legend स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है.
जब भी स्मार्टफोन की बिक्री की बात आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Samsung, Xiaomi, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड का नाम सामने आता है. लेकिन भारत में पिछले दिनों एक iQOO ने ग्राहकों को काफी प्रभावित किया है. इस कंपनी के स्मार्टफोन पसंद करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दरअसल कंपनी की इस साल लॉन्च की गई iQOO 7 सीरीज के 5G स्मार्टफोन की मांग में काफी इजाफा हुआ है.
जबरदस्त हुई बिक्रीकाउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट की मानें तो अगस्त 2021 में 30 से 40 हजार रुपये के बजट में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा सेल हुई है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQOO 7 और iQOO 7 Legend को लॉन्च किया गया था. iQOO 7 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है, वहीं iQOO 7 Legend स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है.