Sameer Wankhede vs Nawab Malik: समीर वानखेड़े की शिकायतों की जांच करेगा SC कमीशन, चेयरमेन से मुलाकात कर पेश किए सारे दस्तावेज
ABP News
Mumbai Drugs Case: नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. नवाब मलिक ने पिछले दिनों वानखेड़े पर धर्म बदलकर नौकरी हासिल करने के आरोप लगाए थे.
Sameer Wankhede vs Nawab Malik: एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमेन विजय सम्पला से मुलाकात की. वानखेड़े ने अपने सारे दस्तावेज चेयरमेन को प्रस्तुत किए और अपनी शिकायत भी दर्ज करायी. आयोग ने जो भी तथ्य और दस्तावेज मांगे थे, उन्हें उपलब्ध करा दिए गए. वानखेड़े ने कहा, मेरी शिकायत का सत्यापन किया जाएगा और जल्द ही आयोग के अध्यक्ष इस पर जवाब देंगे.
सूत्रों के मुताबिक, वानखेड़े ने कमीशन को बताया कि 1995 के कास्ट सर्टिफिकेट और 2008 के कास्ट सर्टिफिकेट के मुताबिक वो महार जाति के हैं. बर्थ सर्टिफिकेट में पहले शादी से हुए बच्चे का धर्म हिंदू लिखा है. पहली शादी का दिसंबर 2006 का सर्टिफिकेट स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत है. तलाक भी म्युच्युल है और वो भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत ही हुआ है. इस हिसाब से सबसे पहले का सर्टिफिकेट 1995 का है जिसमें महार जाति लिखा हुआ है.