Sameer Wankhede Vs Nawab Malik: नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की मां का डेथ सर्टिफिकेट किया जारी, जानिए अब कौन-से फर्जीवाड़े का आरोप लगाया
ABP News
Nawab Malik on Sameer Wankhede: नवाब मलिक का दावा है कि समीर वानखेड़े की मां जाहिदा की मौत के बाद भी फर्जीवाड़ा किया गया. वानखेड़े परिवार ने दो अलग-अलग दस्तावेज बनाए.
Aryan Khan Drugs Case: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बनाम समीर वानखेड़े की चल रही गाथा में एक और नया दस्तावेज सामने आया है. नवाब मालिक ने एक नया दस्तावेज जारी किया है. मलिक ने अब समीर वानखेड़े की मां जाहिदा का डेथ सर्टिफिकेट शेयर किया है. इस सर्टिफिकेट के जरिए नवाब मलिक यह दावा कर रहें हैं कि जाहिदा को ओशिवारा के कब्रिस्तान में दफ्नाया गया था. जाहिदा की मौत के बाद भी वानखेड़े परिवार ने फर्जीवाड़ा किया और दो अलग अलग दस्तावेज बनाए.
मलिक का आरोप है कि जाहिदा की मौत के बाद वानखेड़े परिवार ने दो डेथ सर्टिफिकेट बनाए. पहले सर्टिफिकेट में जाहिदा का धर्म हिंदू लिखा है. दूसरे सर्टिफिकेट में जाहिदा धर्म मुस्लिम लिखा है. जाहिदा की मौत 16 अप्रैल 2015 को हुई थी. पहला सर्टीफिकेट 16 अप्रैल 2015 को बनाया गया जिसमें जाहिदा का धर्म मुस्लिम लिखाख गया. दूसरा सर्टिफिकेट 17 अप्रैल 2015 को बनाया गया इसमें जाहिदा का धर्म हिंदू लिखा गया.