
Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े की कास्ट सर्टिफिकेट की जांच अब सर्टिफिकेट स्क्रूटनी कमिटी ने भी की शुरू
ABP News
Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े के कास्ट सर्टिफिकेट पर उठ रहे सवालों पर पुलिस ने SIT का गठन कर जांच शुरू कर दी है.
Sameer Wankhede: मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की कास्ट सर्टिफिकेट पर उठ रहे सवालों के बाद मुंबई पुलिस को मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने SIT का गठन कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा अब दो लोगों से मिली शिकायत के आधार पर मुंबई डिविजन की कास्ट सर्टिफिकेट स्क्रूटनी कमिटी ने भी जांच (इनक्वायरि) शुरू कर दी है.
सूत्रों ने बताया यह जांच महाराष्ट्र सरकार के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर के कहने के बाद नहीं हो रही है बल्कि उन्हें मिली शिकायतों के आधार पर हो रही है. समीर वानखेड़े से भी होगी पूछताछ. सूत्रों ने बताया की इस कमिटी को दो लोगों से लिखित शिकायत मिली है जिसमें से एक शिकायतकर्ता का नाम स्वाभिमानी रिपब्लिकन पक्ष के मनोज संसारे तो दूसरे शिकायतकर्ता का नाम भीम आर्मी के अशोक काम्बले हैं.