Sameer Wankhede ने 4 घंटे तक दर्ज कराया बयान, NCB के डिप्टी डीजी बोले- हमने उनका पक्ष सुना, पद पर बने रहने पर टिप्पणी नहीं
ABP News
Sameer Wankhede: एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े ने बुधवार को करीब चार घंटे तक विभागीय सतर्कता जांच टीम के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया.
Sameer Wankhede Records Statement: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) से विभागीय सतर्कता जांच टीम ने बुधवार को पूछताछ की. NCB के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने abp न्यूज को बताया कि हमने समीर वानखेड़े को एग्जामिन किया और उनका पक्ष सुना. उन्होंने कहा कि जो जरूरी दस्तावेज थे वह हमें दिए गए हैं. अभी भी जांच चल रही है.
ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है. इसके बारे में मैं कुछ डिस्क्लोज नहीं करना चाहूंगा. समीर वानखेड़े को पक्ष रखने का मौका था. उन्होंने अपने पक्ष में जो भी दस्तावेज उचित समझे वह रखे हैं. ज्ञानेश्वर सिंह ने आगे बताया कि समीर वानखेड़े के पद पर बने रहने या नहीं रहने के संबंध में मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं अपनी जांच कर रहा हूं.