
Sameer Wankhede का कार्यकाल 31 दिसंबर को होगा समाप्त, 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां...1000 करोड़ की ड्रग्स, ऐसा रहा सफर
ABP News
Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जांच का नेतृत्व करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.
NCB Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. उन्होंने सेवा विस्तार की मांग नहीं की है. एनसीबी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. वानखेड़े को इससे पहले सितंबर माह में चार महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.
समीर वानखेड़े ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जांच का नेतृत्व करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी समीर वानखेड़े, सेवानिवृत्त महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी दयानदेव वानखेड़े के बेटे हैं.