
Samastipur News: साइकिल और कार से नहीं, समस्तीपुर में ट्रक से पहुंची ‘लाल परी’, देखकर हैरान रह गई पुलिस
ABP News
समस्तीपुर के जितवारपुर डीह का यह मामला है. इस मामले में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र से पूरी जानकारी ली है.
समस्तीपुरः बिहार में अवैध धंधा और तस्करी का खेल लगातार जारी है. रविवार को बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बिहार में कभी साइकिल से तो कभी कार से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस ने समस्तीपुर में एक ट्रक से लाल परी (शराब) जब्त की है. लगातार कार्रवाई के बाद भी इसका धंधा जारी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ-साथ एक बोलेरो, दो मालवाहक पिकअप, एक मारुति कार और एक बाइक भी जब्त की है.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने दारोगा कृष्ण चंद्र भारती, इम्तयाजुल हक खां, संतोष कुमार के साथ पहुंचकर छापेमारी की. इसके बाद जितवारपुर डीह से भारी मात्रा में अवैध रूप से बीड़ी के पत्ते लदे से एक ट्रक से अंग्रेजी शराब जब्त की. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के दौरान ट्रक ड्राइवर सहित सभी शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा.