
Samantha Ruth Prabhu: जब Naga Chaitanya से अलग हो चुकीं सामंथा से ट्रोलर ने पूछा प्रेग्नेंसी पर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब
ABP News
Samantha Ruth Prabhu Divorce: एक इंस्टाग्राम सेशन के दौरान सामंथा से एक ट्रोलर ने उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल पूछ लिया था. ट्रोलर ने पूछा था कि आप कब मां बनेंगी.
Samantha Ruth Prabhu Trolling: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के लिए पिछले साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक तरफ उन्होंने वेबसीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) और पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) के जरिए सफलता के नए आयाम छुए वहीं, दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ उथल-पुथल से भरी रही क्योंकि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से उनकी शादी टूट गई. दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी चार साल पुरानी शादी टूटने का ऐलान करके सबको चौंका दिया.
सामंथा इस बुरे दौर से गुजरने के लिए हर कोशिश करती नज़र आईं लेकिन सोशल मीडिया ट्रोलिंग से भी वह नहीं बच पाईं. सामंथा ने इसका भी मजबूती के साथ सामना किया था. सामंथा एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और समय-समय पर अपने फैन्स के साथ लाइव Q&A सेशन करती रहती हैं. ऐसे ही एक सेशन के दौरान सामंथा से एक ट्रोलर ने उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल पूछ लिया था. ट्रोलर ने पूछा था कि आप कब मां बनेंगी.