
Samantha Praised Naga Chaitanya: जब सामंथा अक्किनेनी ने अपने खराब रिश्ते को लेकर तोड़ी थी चुप्पी, नागा चैतन्य की तारीफ में कही थी ये बात
ABP News
Samantha Akkineni Opened Up: सामंथा अक्किनेनी ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो भी जल्द ही सावित्री बन जातीं. लेकिन सही समय पर वो एक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आ चुकी हैं.
Samantha Akkineni Revelation On Her Toxic Relationship: सामंथा अक्किनेनी की तरह मुश्किल के दौरान में मजबूत बने रहना हर किसी के लिए संभव नहीं है. इन दिनों सामंथा तलाक के दर्द से गुजर रही हैं और उन सब गंदी अफवाहों को भी सहन कर रही हैं, जिसके चलते वो अपने पति नागा चैतन्य से अलग हो गईं. सामंथा बहुत सारी महिलाओं के लिए प्रेरण बनकर सामने आई हैं. सामंथा ने एक चुलबुली एक्ट्रेस से लेकर रियल लाइफ में एक मजबूत औरत तक के कैरेक्टर को बखूबी प्ले किया है, जो हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत है. सामंथा अक्किनेनी एक्टर नागा चैतन्य के संग साल 2017 में शादी के बंधन में बंधी थी. शादी से पहले तीन साल इस कपल ने एक दूसरे को डेट किया था.
सामंथा और नागा की मुलाकात साल 2010 में ये माया चेसवे के सेट पर हुई थी. इनकी स्टोरी दोस्ती से शुरू होकर तलाक पर खत्म हो चुकी है. सामंथा ने अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो एक खराब रिश्ते से सही समय पर बाहर निकलकर आ चुकी है. एक इंटरव्यू में सामंथा ने कहा था कि वो जल्द ही सावित्री बन जातीं, लेकिन सही समय पर उस रिश्ते से बाहर निकल आईं. सामंथा ने कहा था कि वो काफी लक्की हैं, जो उन्हें नागा चैतन्य जैसा पति मिला है. सामंथा ने महानती फिल्म में एक जर्नलिस्ट की भूमिका थी, जो सावित्री की कहानी को सुनाती है. सामंथा ने बताया था-अगर वो इस रिश्ते से बाहर नहीं आती तो उन्हें भी सावित्री जैसे अनुभव से ही गुजरना पड़ता. लेकिन सामंथा को सब कुछ समझ आ गया और वो इस रिश्ते से बाहर आ गईं.