
Samaj Sudhar Abhiyan: बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर CM नीतीश ने किया प्रणाम, कहा- पुरानी स्थिति कैसी थी ये याद करें
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से उन्हें काम करने का मौका मिला. सभी प्रकार के उत्थान के लिए काम किया है. गरीब तबके को लोग को आगे बढ़ाना चाहिए.
मोतिहारीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ के तहत अपनी यात्रा की शुरुआत कर दी है. बुधवार को मोतिहारी पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी बाल उद्यान में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया. इसके बाद वे मंच पर पहुंचे. स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर मद्य निषेध मंत्री, गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए पुराने दिनों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 से उन्हें काम करने का मौका मिला. सभी प्रकार के उत्थान के लिए काम किया है. गरीब तबके को लोग को आगे बढ़ाना चाहिए. पुरानी स्थिति कैसी थी इसका ध्यान रखिए.