
Sam Billings ने की Harmanpreet Kaur की तारीफ, भारतीय फैंस बोले- 'हमारी लड़की पर लाइन मारना बंद करो'
Zee News
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 'द हंड्रेड' (The Hundred) टूर्नामेंट में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स (Sam Billings) भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
नई दिल्ली: भारत की महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इन दिनों 'द हंड्रेड' (The Hundred) टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखा रही हैं. मैनचेस्टर ऑरिजनल्स और ओवल इनविंसिबल्स (Manchester Originals vs Oval Invincibles) के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया. Harmanpreet Kaur in the opening game of The Hundred yesterday: Harmanpreet Kaur is a gun! Don't try on her..! She won't marry a non-indian Ayee hamari ladki pe line marna band kar You're so lucky to have her as your sister. Cheers to Southby family. Love from India xx Sam bro .. katega tera bhi मैनचेस्टर की तरफ से खेलते हुए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपनी बल्लेबाजी से हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने महज 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 29 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे, यानी 24 रन बाउंड्री से आए. ओवल टीम की गेंदबाज टैश फैरेंट (Tash Farrant) ने हरमनप्रीत की इस पारी का अंत कर दिया. 29 runs, 16 balls, 6 fours — Sam Billings (@sambillings) — Rishab Agrawal (@Rishab__08) — shena brar (@she__nah) — VOICE OF DEMOCRACY(@VoiceOfHumans_) — Swapnil Srivastava (@weRabbit12)More Related News