![Salman Khan Video: सलमान खान ने किया lata mangeshkar को याद, उनका गाना 'लग जा गले' गाकर दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/78cd70620818965df0656119839b3e1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Salman Khan Video: सलमान खान ने किया lata mangeshkar को याद, उनका गाना 'लग जा गले' गाकर दी श्रद्धांजलि
ABP News
Salman Khan Video: सलमान खान (Salman Khan) ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वह वीडियो में उनका गाना गाते नजर आ रहे हैं.
Salman Khan Tribute to Lata mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं. उनके जाने के गम से अभी तक उनके फैंस बाहर नहीं आ पाए हैं. लता दीदी के निधन के बाद से पूरे बॉलीवुड में मातम सा छा गया है. हर कोई उनके जाने से दुखी है. कई बॉलीवुड सितारों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी है और उनके साथ बिताए समय को याद किया है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने भी लता मंगेशकर को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लता दीदी का आइकॉनिक गाना गाया है. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सलमान ने सोशल मीडिया पर लता जी का 'लग जा गले' गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है. वह वीडियो में उनका गाना गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लता जी जैसा ना कोई है और ना कोई होगा.