Salman Khan Picture: सांप काटने के बाद कैसी थी सलमान खान की हालत, अस्पताल से सामने आई दबंग खान की Exclusive तस्वीर
ABP News
Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) की अस्पताल से पहली तस्वीर सामने आ गई है. सांप के काटने के बाद सलमान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Salman Khan First Photo From the Hospital: शनिवार देर रात सांप के काटने के बाद सलमान खान (Salman Khan) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें नवी मुम्बई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि तबीयत में सुधार के बाद सुबह 9 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब सलमान खान (Salman Khan) की अस्पताल से पहली तस्वीर सामने आई है जो सुबह 4 बजे की है.
इस तस्वीर में सलमान खान अस्पताल के बेट पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखें बंद की है और वो शांत होकर लेटे हैं. बताया जा रहा है कि जिस सांप ने सलमान खान को कांटा वो जहरीला नहीं था इसीलिए सलमान खान को ज्यादा खतरा नहीं हुआ. जैसे ही सांप कांटने के बारे में पता चला उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल लाने से पहले ही डॉक्टरों को जानकारी दे दी गई थी जिससे सीनियर डॉक्टर्स ने उनका इलाज तुरंत ही शुरू कर दिया.