Salman Khan Old Toothpaste Ad: जानी मानी सिंगर के साथ कभी इस टूथपेस्ट के विज्ञापन में नजर आए थे सलमान खान, क्या पहचान पाए आप?
ABP News
सलमान खान (Salman Khan) का एक थ्रोबैक वीडियो जो लगभग 30 साल पुराना है वायरल हो रहा है. ये एक विज्ञापन है जिसमें वो एक जानी मानी सिंगर के साथ नजर आ रहे हैं.
Salman Khan Old Toothpaste Ad goes Viral: सलमान खान (Salman Khan) 56 साल के हो चुके हैं. इंडस्ट्री में उन्हें तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं और तब से लेकर अब तक उनका जलवा है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं इस वक्त भाईजान शोहरत की बुलंदियों पर है. पहली फिल्म से लेकर अब तक सलमान खान (Salman Khan) छाए हुए हैं. वहीं पिछले दो चार दिनों से तो सलमान खान (Salman Khan) काफी खबरों में बने हैं. अपने जन्मदिन और उससे ठीक एक दिन पहले हुए एक हादसे के कारण सलमान सुर्खियों में आ गए हैं और इसी के साथ वायरल हो रहा है उनका एक थ्रोबैक वीडियो जो लगभग 30 साल पुराना है. ये एक विज्ञापन है जिसमें वो एक जानी मानी सिंगर के साथ नजर आ रहे हैं.
ये एक टूथपेस्ट का एड है, जो लगभग 30 साल पुराना है. इस एड में एक फेमस सिंगर भी हैं तो क्या आप उन्हें पहचान पाए?