![Salman Khan Networth: सलमान खान एक महीने में ही कमा लेते हैं करोड़ों, नेटवर्थ के बारे में जानकर लगेगा जोर का झटका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/ef7d76d3abd73fb3e4f6011ac78bf3d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Salman Khan Networth: सलमान खान एक महीने में ही कमा लेते हैं करोड़ों, नेटवर्थ के बारे में जानकर लगेगा जोर का झटका!
ABP News
Salman Khan Networth Details: फिल्मों के अलावा सलमान खान (Salman Khan) की कमाई का बड़ा हिस्सा प्रोडक्शन हाउस और अन्य कई इंवेस्टमेंट्स के जरिए आता है.
Salman Khan Fees: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं. वह तकरीबन 33 साल से फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. 2016 में सलमान 100 करोड़ की फीस लेने वाले पहले स्टार बन गए थे. इसके बाद जब उन्होंने टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) के सीक्वल को साइन किया तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फीस 130 करोड़ रुपये हो गई.
अब जब फिल्म का फाइनल पार्ट टाइगर 3 (Tiger 3) बन रही है तो सलमान को इस बार भी 100 करोड़ से ज्यादा फीस मिलने का अनुमान है. आपको बता दें कि फिल्म का बजट ही 300 करोड़ रुपये है. वैसे फिल्मों के अलावा सलमान की कमाई का बड़ा हिस्सा प्रोडक्शन हाउस और अन्य कई इंवेस्टमेंट्स के जरिए आता है. सलमान प्रॉपर्टी, वेकेशन, कारों और चैरिटी पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं. कुछ समय पहले ही सलमान ने मुंबई में स्थित अपना एक अपार्टमेंट किराए पर दिया है.