
Salman Khan Controversy: जब दिल्ली की एक लड़की ने सलमान खान को मारा था थप्पड़, एक्टर ने गुस्से में कर दिया था ये काम!
ABP News
Salman Khan Untold Story: सलमान खान (Salman Khan) का नाम हमेशा से ही किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ता आया है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया था जब एक्टर को दिल्ली की एक लड़की ने थप्पड़ मार दिया था.
When Salman Khan Got Slap From Delhi Girl: सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड का सुपरस्टार एक्टर माना जाता है. उनका नाम अपने आप में ही एक ब्रांड है. सलमान खान (Salman Khan Movies) की फिल्में फ्लॉप हों या सुपरहिट उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं होती है. जब भी सलमान खान (Salman Khan Controversies) के नाम से कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ती है तो फैंस एक्टर को खूब सपोर्ट करते हैं. अगर कॉन्ट्रोवर्सी की बात करें तो विवादों की लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे पहले आएगा. कभी हिट एंड रन (Hit And Run Case) मामला तो कभी काला हिरण केस (Blackbuck Poaching Case)... ऐसे में आज हम आपको सलमान खान से जुड़े एक ऐसे विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं जब दिल्ली की एक लड़की ने उन्हें पब्लिकली थप्पड़ मार दिया था.
ये मामला साल 2009 का है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) उस दौरान सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), सोहेल खान (Sohail Khan), शिबानी कश्यप (Shibani Kashyap), विजेंदर सिंह समेत और कई सेलेब्स के संग दिल्ली में पार्टी कर रहे थे. इस पार्टी का आयोजन एक 5 स्टार होटल में किया गया था, जहां पर एक फैशन शो भी आयोजित किया गया था. उसी दौरान उस प्राइवेट पार्टी में नई दिल्ली के एक बिल्डर की बेटी मोनिका (Monika) घुसी चली आई. रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान सलमान को मोनिका ने सिर्फ थप्पड़ ही नहीं मारा बल्कि सोहेल और सुष्मिता (Sohail And Sushmita) समेत सभी लोगों को गालियां देनी भी शुरू कर दी. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि गाली-गलौज करने वाली मोनिका ने सबसे पहले पार्टी वेन्यू पर अपने मेल फ्रेंड के संग घुसने की कोशिश की.