Salman Khan Actress: इस एक्ट्रेस ने सलमान खान को दी थी दूर रहने की हिदायत! अफेयर की अफवाहों के डर से किया ये काम
ABP News
Salman Khan Relationships: सलमान खान (Salman Khan) की एक एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान उन्हें दूर रहने की हिदायत दे डाली थी. एक्ट्रेस ने अफेयर की चर्चाओं से डरकर कर ये काम कर दिया था.
Salman Khan and Bhagyashree: बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने सलमान खान (Salman Khan) को सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'मैंने प्यार किया' कि शूटिंग के दौरान उनसे दूर रहने के लिए कह दिया था. एक्ट्रेस अफेयर की अफवाहों से खूब डरती थीं. भाग्यश्री (Bhagyashree) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अफेयर की अफवाहों से बचने के लिए कैसे सलमान खान (Salman Khan) को दूर रहने की हिदायत दे डाली थी.
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान (Salman Khan) ही इंडस्ट्री में पहले व्यक्ति थे जो उनके रिलेशनशिप के बारे में जानते थे. भाग्यश्री (Bhagyashree) ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान हर वक्त उनके काम में आकर गाना गाते रहते थे. जिसपर उन्होंने सलमान (Salman Khan) को वार्न भी किया था कि वह उनसे दूर रहें. सलमान उन्हें करीब आधा दिन परेशान करने के बाद बोले थे कि वह उनके रिलेशनशिप के बारे में जानते हैं. भाग्यश्री (Bhagyashree Husband) ने बताया कि उनके पति हिमालय को शूटिंग की लोकेशन पर बुलाने की सलाह सलमान खान ने उन्हें दी थी.