
Salman Khan से लेकर Kareena Kapoor Khan तक, बॉलीवुड के ये सितारे टीवी शो के जरिए कमाते हैं करोड़ों रुपये
ABP News
Bollywood Stars Earnings: इस लिस्ट में देखिए बॉलीवुड के वो स्टार्स जो टीवी शोज के जरिए मोटा पैसा कमा रहे हैं.
Bollywood Stars Reality Show Income: बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने वाले स्टार्स अब छोटे पर्दे पर भी जगमगाने लगे हैं. उनकी मौजूदगी छोटे पर्दे पर भी बढ़ने लगी है. जहां पहले गिने चुने स्टार्स को ही टीवी शोज होस्ट करते देखा जाता था, तो वहीं अब बॉलीवुड का हर दूसरा सितारा टीवी पर डेब्यू करने को बेताब रहता है. रणवीर सिंह से लेकर सलमान खान तक कई ऐसे सितारें है जो टीवी पर शो होस्ट कर मोटी कमाई कर रहे हैं. साथ ही उनकी पहचान भी अब उन्हीं शो से जुड़ती जा रही है. इस लिस्ट में देखिए बॉलीवुड के वो स्टार्स जो टीवी शो के जरिए मोटा पैसा कमा रहे हैं.
सलमान खान
More Related News