Salman Khan ने संभाली कमान, कोरोना काल में फिर बढ़ाया मदद का हाथ
Zee News
सलमान खान (Salman Khan) ने बीते लॉकडाउन की तरह एक बार फिर महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन में लोगों की मदद करने की ठानी है. बीते दिन उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाना पैक कराते नजर आए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं. सलामान ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए रविवार को खाने के पांच हजार पैकेट भेजे. सलमान की टीम नहीं, बल्कि इस काम पर सलमान खुद बारीकी से नजर भी रख रहे हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. One big team !!! Can’t thank enough bhai for being there... what more you can ask when he keeps a check on the menu and does such sudden visits वीडियो में आप सलमना खान (Salman Khan) को मरून रंग की शर्ट पहने देख सकते हैं. इस वीडियो में खुद खाना चख कर देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने किस तरह से पैकिंग की गई है ये भी देखा. सलमान ने गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए खाना चखने के बाद तुरंत मास्क पहना. वहीं तैयारी कर रही पूरी टीम भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करती नजर आई. — Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal)More Related News