
Salman Khan ने जब रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर तोड़ी थी चुप्पी, कह डाली थी ये बड़ी बात
ABP News
Salman Khan Opened Up: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का नाम अपने अब तक के करियर में संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है.
Salman Khan Opened Up About Relationship Status: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) 56 साल के हो चुके हैं और अभी भी सिंगल हैं. हालांकि, उनकी जिंदगी में अब तक कई हसीनाओं ने एंट्री ली लेकिन फिर भी सलमान घर बसाने में नाकामयाब रहे. वहीं, अपने एक इंटरव्यू में सलमान (Salman) ने ना सिर्फ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की बल्कि भाई सोहेल (Sohail Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की थी. जब इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) से पूछा गया कि क्या आपके घर में आपकी शादी को लेकर बात होती है? तो इस सवाल को सलमान ने हंसी में टाल दिया.
इसके बाद सलमान (Salman) से पूछा गया कि क्या आप सच में किसी लड़की को डेट कर रहे हैं, आज कल उसके बारे में काफी बात हो रही हैं? दरअसल, सलमान खान से ये सवाल लूलिआ वंतूर को लेकर किया गया था. वहीं, इस सवाल पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं रिलेशनशिप्स में बिल्कुल भी अच्छा नहीं हूं.' इसके अलावा जब सलमान खान से इंटरव्यू में पूछा गया कि पापा सलीम खान के नजदीक तीनों भाईयों में से कौन है तो सलमान कहते हैं, 'अरबाज (Arbaaz) और सोहेल के दोस्त मेरे काफी क्लोज हैं और मेरे सारे दोस्त सोहेल और अरबाज के नजदीज हैं और हम तीनों के सभी दोस्त पापा के भी क्लोज हैं, इसलिए हमारे यहां अगर कोई छोटी से छोटी पार्टी भी होती है तो 400 लोग इकट्ठा हो जाते हैं.'