Salman Khan को रोकने वाले CISF जवान की हर तरफ तारीफ, मिला ईमानदारी का इनाम
Zee News
सलमान खान (Salman Khan) को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) को पुरस्कृत किया गया है. सीआईएसएफ के आधिकारिक ट्वीट पर ये जानकारी साझा की गई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का मोबाइल जब्त करने की खबर बीते दिन खूब वायरल हुई. सीआईएसएफ (CISF) जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगने की बात सामने आई. कहा गया कि अधिकारियों ने सीआरपीएफ जवान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मीडिया से बात करने की वजह से उन्हें चेतावनी दी गई है, लेकिन ये सारी बातें सरासर गलत साबित हुईं. सीआईएसएफ की ओर से साफ किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. The contents of this tweet are incorrect & without factual basis. In fact, the officer concerned has been suitably rewarded for exemplary professionalism in the discharge of his duty. सीआईएसएफ (CISF) की ओर से एक न्यूज पोर्टल की खबर के कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट में कहा गया, 'इस ट्वीट में बताया गया कंटेंट गलत है और इसमें कोई भी फैक्ट नहीं है. असल में मामले से जुड़े अधिकारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन में प्रोफेशनल रवैया रखने के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है.' सीआईएसएफ के आधिकारिक हैंडल से किया गया ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीटर यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. — CISF (@CISFHQrs)More Related News