
Salman Khan को चैलेंजिंग रोल देना चाहते हैं Rajkumar Santoshi, जल्द शुरू करेंगे अंदाज अपना-अपना की शूटिंग
ABP News
राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने हाल ही में बताया कि वो सलमान खान (Salman Khan) में हाई पोटेंशियल देखते हैं और उन्हें ऐसा चैलेंजिंग रोल देना चाहते हैं जो अब तक उन्होंने किया ही नहीं है.
Rajkumar Santoshi on Salman Khan: चाहे कोई कुछ भी कहे, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) के सितारे पिछले कुछ सालों से बुलंदियों पर हैं और इसमें कोई दो राय नहीं. आने वाले दिनों में सलमान खान (Salman Khan) की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. जिनमें सलमान खान (Salman Khan) कुछ हटके किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बीच एक निर्देशक ऐसे हैं जो सलमान खान (Salman Khan) में हाई पोटेंशियल देखते हैं और उन्हें चैलेंजिंग रोल करते देखना चाहते हैं. वो कोई और नहीं बल्कि राजकुमार संतोषी (Rajkumar santoshi) हैं जिनके साथ अब तक सलमान खान (Salman Khan) ने केवल एक ही फिल्म की है और वो है अंदाज अपना – अपना (Andaz Apna Apna).
सलमान संग काम करना चाहते हैं राजकुमार संतोषीराजकुमार संतोषी ने हाल ही में बताया कि वो सलमान खान में हाई पोटेंशियल देखते हैं और उन्हें ऐसा चैलेंजिंग रोल देना चाहते हैं जो अब तक उन्होंने किया ही नहीं है. इससे पहले राजकुमार संतोषी ने सलमान खान के साथ अंदाज अपना – अपना में काम किया था. जिसमें उनके साथ आमिर खान भी थे. इसके बाद राजकुमार की दो फिल्मों में सलमान ने कैमियो भी किया लेकिन दोबारा साथ काम करने का सपना अभी अधूरा है. और संतोषी चाहते हैं कि सलमान खान संग दोबारा काम करें.