Salman Khan को एयरपोर्ट पर रोककर चेकिंग करने वाले CISF के जवान को दिया गया इनाम
ABP News
पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें अभिनेता सलमान खान को एक सीआईएसएफ का जवान चेक रहा है. बाद में खबर आई कि उसका फोन जब्त कर लिया गया है.
पिछले दिनों मुंबई एयरपोर्ट (Mumabi Airport) पर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक सीआईएसएफ का जवान उनकी चैकिंग कर रहा था. इस वीडियों में जवान की काफी तारीफ हुई लेकिन हाल ही में खबर आई कि इसकी वजह उसे सजा दी गई, लेकिन सीआईएसएफ ने साफ कर दिया है कि उन्होंने अपने जवान को सजा नहीं बल्कि अपनी ड्यूटी सही तरीके से निभाने के लिए इनाम दिया है. दरअसल ये वीडियो उस वकत हैं जब सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रूस के लिए रवाना हो रहे थे. सलमान बिना चैकिंग कराए अंदर जा रहे थे तभी सोमनाथ मोहंती नाम के जवान ने उन्हें रोक लिया और चैकिंग की. ये जवान बिना सलमान खान के प्रभाव में आए अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह से निभा रहा था. ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, नेटिजंस काम के प्रति उनके समर्पण भाव की तारीेफें करने लगे. ऐसे वक्त में जब सलमान को देखकर उनके फैंस सब भूल जाते हैं सोमनाथ मोहंती बिना किसी रिएक्शन के अपना काम करते नजर आए.More Related News