
Salman Khan के फिल्म की इस हीरोइन ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा (Rambha) पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. रंभा को आज भी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'जुड़वा' (judwaa)और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म 'घरवाली बहारवाली' (Gharwali Baharwali) के लिए याद किया जाता है.
साल 1997 में फिल्म जुड़वा (judwaa) रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ने डबल रोल निभाया था. लगभग 20 साल बाद साल 2017 में जुड़वा फिल्म का (judwaa 2) का रीमेक आया था. जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) ने सलमान खान (Salman Khan Movie) की भूमिका निभाई थी. वरुण धवन (Varun Dhawan Movie) के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज (jacqueline fernandez) और तापसी पन्नू (tapsee pannu) नज़र आई थीं. आज हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म जुड़वा के बारे में जिसमें उनके साथ रंभा (Rambha) भी नज़र आई थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. रंभा को आज भी सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' और अनिल कपूर की फिल्म 'घरवाली बहारवाली' के लिए याद किया जाता है.More Related News