
Salman Khan के डेब्यू को पूरे हुए 33 साल, डायरेक्टर ने कहा था- 'सलमान स्टार बना तो छोड़ दूंगा बॉलीवुड'
ABP News
सलमान खान (Salman Khan) ने साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' (Biwi Ho To Aisi) में काम किया था, इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 11 हज़ार रुपये की फीस मिली थी...
Salman Khan debut turns 33: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' (Biwi Ho To Aisi) को रिलीज़ हुए आज 33 साल हो चुके हैं. फिल्म में सलमान मुख्य (Salman Khan) भूमिका में नहीं थे. फारूक शेख और रेखा (Rekha) ने इस फैमिली ड्रामा मूवी में लीड रोल निभाया था. बहुत से लोगों ने इस फिल्म को देखा भी नहीं होगा और कई लोगों को तो इस बात की जानकारी भी नहीं है कि जेके बिहारी निर्देशित इस फिल्म में सलमान (Salman Khan) को कैसे कास्ट किया गया था. A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)More Related News