
Salman Khan की फिल्म 'नो एंट्री' के सेट पर Celina Jaitly के साथ होने वाला था हादसा, इन दो एक्ट्रेस ने बचाई जान
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने साल 2003 में फिल्म 'जानशीन' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'गोलमाल 2', 'अपना सपना मनी मनी' और 'नो एंट्री' जैसी कई फिल्मों में काम किया....
तितलियों के रंगों और खूबसूरती से हर कोई प्यार करता है. तितली इतनी नाज़ुक होती है कि हाथ लगाने से लगता है मानों अभी इसके पर बिखर जाएंगे. हालांकि बॉलीवुड की एक एट्रेस ऐसी भी हैं जिन्हें तितलियों से डर लगता है. उस एक्ट्रेस का नाम है सेलिना जेटली. इतना ही नहीं तितलियों की वजह से सेलिना के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया था. A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)More Related News