Salman Khan और Shahrukh Khan के साथ काम करके भी गुमनाम रह गईं ये एक्ट्रेस, नहीं कमा सकीं बॉलीवुड में नाम
ABP News
साहिला अपने समय की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम किया था, वो सलमान और शाहरुख़ की फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं.इतना सबकुछ होने के बाद भी साहिला दर्शकों के बीच अपनी पहचान बचाए रखने में कामयाब नहीं हो सकी थीं.
साहिला चड्ढा(Sahila Chaddha), ये नाम आज यदि हम आपके सामने लें तो हो सकता है कि आप इन्हें पहचान भी ना पाएं. जी हां, साहिला अपने समय की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम किया था, वो सलमान और शाहरुख़ की फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं. आपने उन्हें दीदी तेरा देवर दीवाना गाने में माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते हुए भी देखा था.वैसे आपको बता दें कि साहिला चड्ढा मिस इंडिया तक रह चुकी हैं. इतना सबकुछ होने के बाद भी साहिला दर्शकों के बीच अपनी पहचान बचाए रखने में कामयाब नहीं हो सकी थीं.More Related News