
Salman-Deepika To Aamir-Aishwary वो स्टार्स जिन्होंने आजतक फिल्मों में नहीं किया साथ काम, जानिए क्यों नहीं की कोई भी फिल्म एक साथ
ABP News
Celebs Who Naver Pair In Any Movie: बॉलीवुड में के कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे हैं जो बड़े पर्दे पर एक साथ नजर नहीं आए. जिसमें सलमान खान-दीपिका पादुकोण से लेकर आमिर खान- ऐश्वर्या राय का नाम शुमार है.
Bollywood Actor And Actress Who Naver Pair In Any Movie: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में आए दिन नई जोड़ियां बनती हैं फिर चाहे वो ऑन स्क्रिन हो या ऑफ स्क्रिन. उनमें से कुछ जोड़ियां ऐसी होती है जो कई फिल्मों में एक साथ काम करती है. तो कई जोड़ियां ऐसी भी होती हैं जो एक फिल्म के बाद ही एक दूसरे संग काम करने से तौबा कर लेती है. हालांकि इसी बीच कुछ बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने स्टारडम तो खूब हासिल की है लेकिन फैंस को उनकी जोड़ी देखने को नहीं मिली. बी-टाउन के कुछ एक्टर और एक्ट्रेस की जोड़ियां ऐसी हैं जो ऑन स्क्रिन हो या ऑफ स्क्रीन हिट होने के बाद भी एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है.
दीपिका पादुकोण और सलमान खान (Deepika Padukone And Salman Khan)