![Salary Saving Tips: 50:30:20 फॉर्मूले की गारंटी, आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202405/664b636c8dc07-salary-saving-tips-205123398-16x9.jpg)
Salary Saving Tips: 50:30:20 फॉर्मूले की गारंटी, आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता!
AajTak
Salary Saving Formula: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके खाते में जितनी सैलरी क्रेडिट होती है. उसपर 50:30:20 के फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं. जिसके बाद कुछ साल में ही आप बड़ा फंड जुटा लेंगे.
कमाई कितनी भी हो, सही से हिसाब-किताब न रखने पर एक रुपया भी बचाना मुश्किल है. देश में अधिकतर लोगों की यही शिकायत होती है कि सैलरी तो ठीक-ठाक है. लेकिन पैसे बच नहीं पाते, कहां खर्च हो जाते हैं, पता नहीं चलता. शायद आपकी भी यही समस्या होगी. लेकिन आज के दौर में हर कोई आर्थिक रूप से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
दरअसल, लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से मिडिल क्लास फैमिली के सामने ये समस्या खड़ी हो गई है, वो खाएं क्या और बचाएं क्या? लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है कि हम आपके लिए एक ऐसा फॉर्मूला लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से सेविंग कर पाएंगे. इस फॉर्मूले को 50:30:20 के नाम से जाना जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो आमदनी को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है.
अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके खाते में जितनी सैलरी क्रेडिट होती है. उसपर 50:30:20 के फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अगर आप कारोबारी हैं तो महीने की पूरी आमदनी पर इस फॉर्मूले को लगाकर आप सभी खर्चों के बावजूद अपनी सेविंग के लिए पैसा बचा सकते हैं, तो चलिए इस फॉर्मूले का कैलकुलेशन समझ लेते हैं.
50 फीसदी खर्च मान लीजिए कि आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीना है. लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि पैसे की सेविंग कैसे की जाए. पहले 50:30:20 फॉर्मूले को समझ लीजिए.
50%+30%+20%. यानी अपनी कमाई को तीन हिस्सों में बांटने की जरूरत है. पहला 50 फीसदी हिस्सा जरूरी कामों पर खर्च करें, इसमें खाना, पीना, रहना और शिक्षा. यहां रहने का मतलब है, अगर आप किराये पर रहते हैं तो फिर हर महीने का किराया या फिर होम लोन ले रखा है तो उसकी EMI के खर्च को इस 50 फीसदी में शामिल कर सकते हैं. कुल मिलाकर आपकी जितनी महीने की कमाई है उसका आधा हिस्सा इन कामों के लिए निकाल दें, यानी 25 हजार रुपये.
यहां खर्च करें 30 फीसदी
![](/newspic/picid-1269750-20250219052007.jpg)
यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250218154130.jpg)
Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250218065119.jpg)
एलॉन मस्क ने अपना नया AI बॉट लॉन्च कर दिया है. Grok 3 को कंपनी धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने बताया कि जल्द ही इसका API भी जारी किया जाएगा.