Salary Hike: पंजाब सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी में होगा 20 परसेंट का इजाफा, भत्ते भी बढ़ेंगे
Zee News
Pay Commission Salary Hike: कोरोना महामारी के बीच जहां पूरा देश निराशा के माहौल में है, वहीं पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है.
नई दिल्ली: Pay Commission Salary Hike: कोरोना महामारी के बीच जहां पूरा देश निराशा के माहौल में है, वहीं पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार के छठे वेतन आयोग (Sixth Pay Commission of Punjab Government) ने अपने कर्मचारियों के वेतन में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. पांच साल पहले गठित छठे वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंप दी है. आयोग की ओर से की गई सिफारिशें अगर मान ली गईं तो सभी कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 20 परसेंट की बढ़ोतरी हो जाएगी. हालांकि उनका न्यूनतम वेतन अब 2.59 गुना बढ़ाने की सिफारिश की गई है. अभी यहां न्यूनतम वेतन 6950 रुपये है, जो बढ़कर 18,000 रुपये हो जाएगा. यह सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू मानी जाएंगी.More Related News