Salary Hike: खुशखबरी, जानिए- भारतीय कंपनियां इस साल कितनी फीसदी सैलरी बढ़ाएगी, अगले साल और ज्यादा होगा इजाफा
ABP News
Salary Hike: महामारी काल के बावजूद इस साल कंपनियां अपने कर्मचारियों की औसत सैलरी में वृद्धि करेंगी. वहीं साल 2022 में इससे ज्यादा वेतन बढ़ाए जाने का अनुमान है. एक सर्वे में ये बात सामने आई है.
Salary Hike:अर्थव्यवस्था में सुधार की आशा और कड़े कंपटीशन के बीच एक सर्वे के मुताबिक इस साल 97.5 फीसदी भारतीय कंपनिया अपने कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 8.8 फीसदी वृद्धि करेंगी. 2022 में भारतीय कर्मचारियों को औसत वेतन वृद्धि 9.4% मिल सकती है. यानी महामारी काल के दौरान भी कमर्चारियों के वेतन वृद्धि की उम्मीद है. ये बात मंगलवार को जारी एऑन के 26वें वार्षिक वेतन वृद्धि सर्वे में सामने आई है. सर्वे के मुताबिक 2022 को लेकर ज्यादातर कंपनियां आशान्वित हैं. अनुमानित वेतन वृद्धि 2018 के बाद से सबसे ज्यादा है- सर्वेMore Related News