Sakat Chauth 2022 Upay: सकट चौथ के दिन इन उपायों को करने से सभी विघ्न होंगे दूर, मनोकामनाएं जल्द होंगी पूरी
ABP News
Sakat Chauth 2022: सकट चौथ व्रत संतान और परिवार की सुरक्षा के लिए रखा जाता है. साल भर में आने वाली सभी चौथ में ये सबसे बड़ी चौथ मानी जाती है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
Sakat Chauth 2022: सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat 2022) संतान और परिवार की सुरक्षा के लिए रखा जाता है. साल भर में आने वाली सभी चौथ में ये सबसे बड़ी चौथ मानी जाती है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. सकट चौथ माघ माह (Magh Month 2022) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. इस साल 21 जनवरी, शुक्रवार के दिन सकट चौथ है. सकट चौथ को संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ और तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.
माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2022) को ही सकट चौथ मनाई जाती है. कहते हैं कि अगर इस दिन कुछ आसान से उपाय कर लिए जाएं, तो गणेश जी (Ganesh Ji) को प्रसन्न किया जा सकता है. इस उपायों से प्रसन्न हो कर गणेश जी भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इन उपायों को करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी, सुख-समृद्धि प्राप्त होगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.