![Saira Banu Health Update : अस्पताल में भर्ती सायरो बानो की होगी एंजिओग्राफी, हार्ट के लेफ्ट वेंट्रिकुलर में समस्या के संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/9650142616be01d2c74a8a7108a8ee5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Saira Banu Health Update : अस्पताल में भर्ती सायरो बानो की होगी एंजिओग्राफी, हार्ट के लेफ्ट वेंट्रिकुलर में समस्या के संकेत
ABP News
Saira Banu Health Update: सायरा बानो के हार्ट के लेफ्ट वेंट्रिकुलर में अवरोध पैदा हो गया है, जिसके बाद आगे का इलाज करने के लिए डॉक्टरों ने उनकी एंजिओग्राफी करने का फैसला किया है.
अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री रहीं सायरा बानो पिछले चार दिनों से सांस लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेशर व शुगर लेवल बढ़ने के चलते मुम्बई के खार स्थित हिंदूजा अस्पताल में भर्ती हैं, जहां आईसीयू म उनका इलाज चल रहा है. अब एबीपी न्यूज़ को ताजा जानकारी हासिल हुई है कि 77 साल की सायरा बानो के हार्ट के लेफ्ट वेंट्रिकुलर में अवरोध पैदा हो गया है, जिसे अच्छी तरह से समझने और फिर उसके आधार पर आगे का इलाज करने के लिए डॉक्टरों ने उनकी एंजिओग्राफी करने का फैसला किया है. एक लम्बे समय से दिलीप कुमार और सायरो बानो के पारिवारिक मित्र और प्रवक्ता रहे फैजल फारूकी ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर खास बातचीत करते हुए कहा, "डॉक्टरों संदेह है कि सायरो बानो के हार्ट के लेफ्ट वेंट्रिकुलर में किसी तरह का अवरोध पैदा हो गया है. यही वजह कि सायरा जी का इलाज कर रहे डॉक्टर निखिल गोखले ने उनकी एंजिओग्राफी का फैसला किया है, जिससे साफ हो जाएगा कि उन्हें किस तरह की समस्याएं हैं और आगे चलकर किस तरह से उनका इलाज किया जाना है."More Related News