
Saint Paramhans in Ayodhya: परमहंस ने जलसमाधि लेने का फैसला बदला, अब दिल्ली के रामलीला मैदान में करेंगे आमरण अनशन
ABP News
Ayodhya के Sant Paramhans ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित घोषित करने के लिए जलसमाधि लेने का ऐलान किया था. लेकिन अब उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया है. उन्होंने कहा कि, भक्तों के अनुरोध पर ऐसा किया.
Saint Paramhand Das Taken back his Decision: अयोध्या (Ayodhya) के तपस्वी छावनी के संत परमहंस (Saint Paramhans Das) द्वारा सरयू (Saryu) में जल समाधि (Jal Samadhi) की घोषणा के बाद शनिवार को लगभग 12 घंटे जबरदस्त सरगर्मी रही. यह सरगर्मी आखिरकार शाम छह बजे संत परमहंस की इस घोषणा के साथ समाप्त हुई कि, अब उन्होंने सरयू में जल समाधि का अपना निर्णय बदल दिया है. अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का उनका अगला कार्यक्रम 7 नवंबर 2023 को आमरण अनशन के साथ शुरू होगा, लेकिन इस बार आमरण अनशन का यह कार्यक्रम अयोध्या में ना होकर दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा.
अपना फैसला बदला