Saif Ali Khan-Amrita Singh का तलाक का फैसला क्यों था सही, बेटी Sara Ali Khan ने बताई वजह
ABP News
हाल ही में एक चैट शो में एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan) ने अपने माता-पिता यानी एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ अली खान के तलाक को लेकर बात की थी.
Sara Ali Khan says her Parents Divorce Was The Best Decision: साल 2004 में तलाक लेने के बावजूद भी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की मैरिड लाइफ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. दोनों ने साल 1991 में शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. लेकिन 13 साल की शादी और दो बच्चों के बाद सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता (Amrita Singh) ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. वहीं, हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' में सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने शिरकत की थी और वहां उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह बहुत आसान है. देखा जाए तो आपके पास दो विकल्प हैं. या तो उसी घर में रहो जहां कोई खुश न हो या अलग रहो, जहां सब अपनी-अपनी लाइफ में सुखी हों. साथ ही हर बार मिलने पर आपको एक अलग तरह का प्यार मिले'.
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)