![Saif Ali Khan ने किया खुलासा, Taimur Ali Khan के जन्म के बाद इतनी बदल गई थी जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/4a8b264d0036bf3ed63be7314c6ec6e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Saif Ali Khan ने किया खुलासा, Taimur Ali Khan के जन्म के बाद इतनी बदल गई थी जिंदगी
ABP News
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. तैमूर अली खान का जन्म 2016 में हुआ था जबकि दूसरे बेटे जहांगीर का जन्म इसी साल 21 फरवरी को हुआ.
Saif Ali Khan Spoke About Parenthood: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने खुलासा किया कि पैरेंट्स बनने के बाद उनकी लाइफ में कई बदलाव आए. ये बदलाव करीना की जिंदगी में भी आए. सैफ ने पैरेंटिंग के बारे में ये खुलासे करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने कहा कि पैरेंट बनने के बाद मुझे सबसे बड़ी सीख ये हासिल हुई कि आपको सब्र रखना है. पिता बनकर और पार्टनर बनकर मैंने ये जाना कि सबसे ज्यादा इंटेशन मायने रखती है. ज्यादा परेशानियां तब शुरू होती हैं जब आप अपने आसपास के लोगों से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाने लग जाते हैं.More Related News