
Saif Ali Khan को लगता है महंगी शादियों से डर, कहा- मेरे चार बच्चे हैं, देखें वीडियो
ABP News
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बताया है कि उन्हें एक्सपेंसिव शादियों से डर लगता है. सैफ अपनी फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो' में गए थे.
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और जैकलीन फर्नेंडिस (Jacqueline Fernandez) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे. ये सभी सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) का प्रमोशन करने वहां पहुंचे थे. इस दौरान वे कपिल शर्मा के साथ मस्ती माजक करते देखे. शो के एक प्रमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें सैफ अपने बच्चों की शादी के बारे में बात कर रहे हैं.
दरअसल, कपिल शर्मा यामी गौतम से पूछते हैं कि उन्होंने अपनी शादी में केवल 20 लोगों को ही क्यों बुलाया. इसपर यामी कहती हैं कि उनकी फैमिली का ये प्रोटोकॉल है. इसके बाद सैफ कहते हैं कि मेरी शादी में कम लोग ही आने वाले थे लेकिन कपूर फैमिली बहुत बड़ी है और इस वजह से मेहमानों की लिस्ट बहुत लंबी हो गई.