
Saif Ali Khan की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के वारिस नहीं होंगे Taimur Ali Khan- Jeh, आखिर क्यों?
ABP News
Saif Ali Khan Property: आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि सैफ अली खान इस संपत्ति में से एक पैसा भी अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे.
Saif Ali Khan New Worth: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का परिवार भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. सैफ शाही परिवार से हैं. सैफ अली खान की संयुक्त संपत्ति की बात करें तो उसमें हरियाणा में पटौदी पैलेस और भोपाल में उसकी पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन सभी संपत्ति की कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपये है. हालांकि आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि सैफ अली खान इस संपत्ति में से एक पैसा भी अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. उनके बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं.
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
More Related News