![Sahkarita Sangam: दिल्ली में होगा पहला 'सहकारिता संगम' समारोह, अमित शाह कोऑपरेटिव को लेकर देश में देंगे नया विजन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/12130653/1-amit-shah-on-mahatma-gandhi-congress-weakness.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sahkarita Sangam: दिल्ली में होगा पहला 'सहकारिता संगम' समारोह, अमित शाह कोऑपरेटिव को लेकर देश में देंगे नया विजन
ABP News
Sahkarita Sangam: पीएम मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के नारे को साकार करने की कोशिश के तहत अमित शाह कोऑपरेटिव को लेकर नया विजन देंगे. शाह फ्यूचर रोडमैप बताएंगे कि कैसे सहकारिता को आगे बढ़ाया जा सकता है.
Sahkarita Sangam: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi Indoor Stadium) में शनिवार को पहला 'सहकारिता संगम' समारोह होगा. सहकारिता मंत्रालय के गठन और अमित शाह के पहले सहकारिता मंत्री बनने के बाद पहली बार बड़ा आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में 250 कोऑपरेटिव ऑर्गेनाइजेशन, 2200 कोऑपरेटर, 18 कोऑपरेटिव फेडरेशन कार्यक्रम में फिजिकली मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा 5 करोड़ इफको कोऑपरेटर, 1 करोड़ कृभको के कोऑपरेटर, 50 लाख नैफेड के कोऑपरेटर, इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलाइंस के 30 लाख कोऑपरेटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलाइंस के चेयरमैन भी मंच पर अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के नारे को साकार करने की कोशिश के तहत गृह मंत्री अमित शाह देश में कोऑपरेटिव को लेकर नया विजन देंगे.