![Sahil Khan ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- नकली स्टेरॉयड के बड़े रैकेट में शामिल है Manoj Patil](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/24dcf524b54500ddf2e00692346eaaf3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sahil Khan ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- नकली स्टेरॉयड के बड़े रैकेट में शामिल है Manoj Patil
ABP News
Sahil Khan and Manoj Patil Case: साहिल ने बताया कि खुदकुशी की कोशिश करने वाले मनोज पाटिल ने राज फौजदार को नकली और एक्सपायर्ड हो चुकी स्टेरॉयड बेची थीं. जिनकी कीमत दो लाख रुपये थी.
Sahil Khan and Manoj Patil Case: बॉडीबिल्डर और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने सुसाइड की कोशिश की. मनोज ने इसके लिए फिल्म एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) को जिम्मेदार बताया. अब साहिल खान ने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
साहिल ने बताया कि खुदकुशी की कोशिश करने वाले मनोज पाटिल ने राज फौजदार को नकली और एक्सपायर्ड हो चुकी स्टेरॉयड बेची थीं. जिनकी कीमत दो लाख रुपये थी. जब राज फौजदार ने साहिल को इस बात की जानकारी दी तो साहिल ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए उन्होंने मनोज के खिलाफ सोशल मीडिया पर बातें लिखीं ताकि दुनिया को इसके बारे में पता चल सके.