
Saharanpur News: दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर जारी फतवों की जांच करेगी यूपी सरकार, हो सकती है ये कार्रवाई
ABP News
Darul Uloom Deoband: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर जारी फतवों को लेकर यूपी सरकार से जांच के लिए कहा है.
Darul Uloom Deoband: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट की जांच करने लिए कहा है. इस वेबसाइट पर जारी फतवों को लेकर यूपी सरकार को जांच के लिए कहा गया है. आयोग के मुताबिक दारुल उलूम की वेबसाइट पर फतवों की सूची है जो देश के कानून द्वारा प्रदान किए गए प्रावधानों के खिलाफ है. जब तक वेबसाइट से इस तरह की सामग्री हटा नहीं ली जाती तब तक इसकी पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया जाए.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कहना है कि इस तरह के बयान बच्चों के अधिकारों के विपरीत है और वेबसाइट तक खुली पहुंच उनके लिए हानिकारक है. जब तक वेबसाइट से इस तरह की सामग्री हटा ली नही जाती जब तक इसकी पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया जाए. इसके साथ ही राज्य सरकार से भारत के संविधान भारतीय दंड संहिता, किशोर न्याय अधिनियम 2015 और शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए संस्थान के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई करने के लिए भी कहा है यूपी सरकार को 10 दिनों के भीतर कार्यवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है.