Sagittarius Weekly Horoscope: चैरिटी की ओर बढ़ेगा धनु राशि वालों का झुकाव, साथ ही रहना होगा दुर्घटना के प्रति सचेत
ABP News
Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (7 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों को इस सप्ताह अपने सामाजिक नेटवर्क को बढ़ाने की ओर फोकस करना होगा. इसके लिए अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं करनी है. सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय सरकारी नियमों का पालन करें अन्यथा चोट-चपेट या किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इस सप्ताह धनु राशि वाले प्रतिभा का भरपूर उपयोग करने में सफल होंगे. किसी के भी सामने अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. अन्यथा लोगों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती हैं. किसी को अपशब्द बोलने से बचें. वाणी में मिठास रखें. मन में काम करने की इच्छा कम हो सकती है, जिसके कारण पेंडिंग कार्य की लिस्ट बड़ी भी हो सकती है. सप्ताह के मध्य के बाद धैर्य का परिचय देना होगा. आर्थिक एवं करियर- धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह कर्मक्षेत्र संबंधित कुछ अच्छी तो कुछ बुरी सूचना लेकर आने वाला है. नौकरी में बदलाव की इच्छा रखने वालों को स्थानांतरण संबंधी बातें हो सकती हैं जिससे मन में प्रसन्नता बढे़गी. परंतु साथ ही कार्य में समस्या का सामना करना पड़ेगा. वर्कलोड बढ़ेगा. कानूनी मामले में बचकर रहना होगा. किसी भी कागज में हस्ताक्षर से पहले उसे ठीक से पढ़ लेना ठीक होगा अन्यथा बाद में पछतावा हो सकता है. ऑफिस में चीजें बहुत अच्छी चलेगी परंतु साथ ही अधीनस्थों का साथ कम मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उन्हें बड़ी कंपनी में नौकरी प्राप्त हो सकती है. उच्चाधिकारियों की नाराजगी उन्नति में रुकावटें कर सकती है. व्यावसायिक मामलों में कड़वाहट का सामना करना पड़ेगा. इस सप्ताह बड़े व्यापार में मनचाहे फल नहीं मिलेंगे. सरकार की ओर से लाभ प्राप्त होगा. व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे. आपके द्वारा की गई प्लानिंग अच्छे परिणाम देगी. थोक विक्रेताओं के लिए सप्ताह सामान्य है. पैतृक व्यापार में विवाद रहित बातों को बढ़ावा न दें और साथ ही बड़े व्यापारी गलत निर्णय लेने से बचें. धन को सही जगह निवेश करें. व्यर्थ का खर्च तनाव का शिकार बना सकता है. स्वास्थ्य- इस सप्ताह धनु राशि वालों को अधिक तीखा और गरिष्ठ भोजन करने से बचना होगा. हल्का भोजन करें. यह स्वास्थ्य को अच्छे फल देगा. मसालेदार भोजन से परहेज करें. जिन लोगों को हृदय से संबंधित रोग हैं. उन्हें अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए काम करना होगा. रोग में वृद्धि परेशान कर सकती है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है, अतः ऑयली चीजों के सेवन से खुद को बचाना होगा. काम का वर्कलोड अधिक होने के कारण कमजोरी महसूस हो सकती है. अतः आराम को भी अपने जीवन में जगह दें. माइग्रेन की समस्या परेशान कर सकती है. जिसको लेकर अलर्ट रहें. परिवार एवं समाज- धनु राशि वालों इस सप्ताह कुछ चैरिटी करना चाहिए. इस ओर झुकाव और रुचि में अपनों का साथ मिलेगा. गरीब बच्चे को पुस्तक दान करें. इससे गुरुदेव का आर्शीवाद प्राप्त होगा. विवाह संबंधों की बातों में धोखा होने की आशंका है. इसलिए पहले से ही किसी भी बात के लिए स्वप्न न देखें, अन्यथा निराशा का सामना करना पड़ेगा. पारिवारिक समस्या वाद-विवादों में बदल सकती है. आपको लेकर घर में तरह-तरह की आलोचनात्मक बातें होंगी, परंतु इससे आपको अपने स्वभाव में बदलाव नहीं लाना है. कीमती वस्तुओं को विक्रय न करें, अन्यथा धन अधिक खर्च होने के कारण बाद में पछतावा हो सकता है. घर के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें. घर में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.
यह भी पढ़ें:Budh Margi 2022 : कल बुध वक्री से हो रहे हैं 'मार्गी', इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें राशिफल