
Saffron For Skin: पाएं खिला-खिला बेदाग चेहरा, केसर वाले फेसपैक से कील मुहांसे और पिगमेंटेशन हो जाएगा दूर
ABP News
Saffron for skin whitening: अगर आप रंग में निखार लाना चाहते हैं तो केसर का इस्तेमाल करें. केसर से बने फेसपैक लगाने से ऑयली स्किन की समस्या दूर होती है. इससे चेहरे का दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं.
Saffron Face Pack: चांदी जैसा खूबसूरत रंग पाना है तो आप केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं. खाने से लेकर चेहरे पर लगाने तक केसर कई चीजों में इस्तेमाल की जाती है. सुंदर और खिल-खिला चेहरा पाने के लिए भी केसर बड़े काम आता है. केसर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा बेदाग बनती है और रंग भी निखरता है. केसर के छोटे-छोटे धागे बड़े ही काम के होते हैं. अगर आप इन्हें खाने में डाल दें तो इससे कलर, स्वाद और सुगंध बढ़ जाती है, लेकिन अगर इसी केसर को दूध, नारियल तेल, या तुलसी के साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं तो रंग साफ होता है. चेहरे पर केसर लगाने के कई फायदे हैं केसर से पिंपल की समस्या से छुटकारा मिलता है और स्किन ग्लो करने लगती है. आप केसर से बने इन 5 फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1- गोरा होने के लिए केसर का फेसपैक- केसर और चंदन से रंग में निखरता आता है, इसीलिए कई नहाने के साबुन और क्रीम में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी अपना रंग गोरा करना चाहते हैं तो केसर के कुछ धागे कच्चे दूध में भिगो दें और जब दूध का रंग केसरिया यानि पीला सा हो जाये तो उसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. ये सबसे सिंपल घरेलू नुस्खा है जिससे आपके चेहरे की रंगत ही बदल जाती है.