Safest Cars in India: भारत में ये हैं सबसे सुरक्षित कारें, जानें किसे मिली कितने स्टार की रेटिंग
ABP News
Safest Cars: इस फेस्टिव सीजन आप भी अपने घर नई कार लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस समय सबसे सुरक्षित कारें कौनसी हैं, जिन्हें टेस्ट में अच्छे रेटिंग्स प्वाइंट्स मिले है.
Safest Cars: सफर के दौरान सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. इसलिए कार खरीदते समय अक्सर ग्राहक कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में पूछते हैं. अगर इस फेस्टिव सीजन आप भी अपने घर नई कार लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस समय सबसे सुरक्षित कारें कौनसी हैं, जिन्हें टेस्ट में अच्छे रेटिंग्स प्वाइंट्स मिले हैं. आइए जानते हैं वे कौनसी कारें हैं जिनमें आप बिना टेंशन के आराम से सफर कर सकते हैं.
Tata PunchTata Motors की ये खास माइक्रो एसयूवी Punch सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर है. इसने Global NCAP Crash Test में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. टाटा पंच को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में सबसे ज्यादा 49 प्वाइंट्स में से 40.89 प्वाइंट्स मिले हैं. टेस्ट के दौरान पंच में ड्राइवर और पैसेंजर्स के सिर, गर्दन, घुटने और छाती की अच्छी तरह से सुरक्षा होती देखी गई है.