Safalta Ki Kunji: लक्ष्मी जी की कृपा चाहते हैं तो ये कार्य भूलकर भी न करें
ABP News
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. धन आने पर वैभव में वृद्धि होती है. यही कारण है कि हर कोई धनवान बनना चाहता है.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि कलियुग में धन को एक प्रमुख साधन माना गया है. धन से दैनिक जीवन को सरल और सुगम बनाया जा सकता है. इसलिए व्यक्ति धन को प्राप्त करना चाहता है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी धन की देवी मानी गई हैं. लक्ष्मी जी की कृपा जब प्राप्त होती है तो व्यक्ति को जीवन में अपार धन की प्राप्ति होती है. लेकिन लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना इतना आसान नहीं है. लक्ष्मी जी की कृपा चाहतें है तो ये कार्य भूलकर भी न करें-
Chanakya Niti : जानिए वो कौन सी आदते हैं जिनके कारण नहीं मिलता है सम्मान, लक्ष्मी जी भी छोड़ देती हैं साथ